Hot Air Balloon accident Live: आग का गोला बना ‘हॉट एयर बैलून’.. सवार 21 में से 8 की दर्दनाक मौत, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हादसे का वीडियो..

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए फोटो और वीडियो से पता चलता है कि जमीन पर गिरने से पहले, यह गुब्बारा आग की लपटों में घिर गया है।

Edited By :  
Modified Date: June 22, 2025 / 10:41 AM IST
,
Published Date: June 22, 2025 10:41 am IST
Hot Air Balloon accident Live: आग का गोला बना ‘हॉट एयर बैलून’.. सवार 21 में से 8 की दर्दनाक मौत, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हादसे का वीडियो..
HIGHLIGHTS
  • ब्राजील में हॉट एयर बैलून हादसे में आठ मौतें
  • हवा में लगी आग, बैलून गिरा जमीन पर जलकर
  • वीडियो वायरल, हादसे ने सोशल मीडिया को झकझोरा

Hot Air Balloon accident Live Viral Video: ब्राजीलिया: दक्षिणी ब्राजील के सांता कैटरीना राज्य में एक गर्म हवा के गुब्बारे दुर्घटना में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है वही 13 लोगों को बचा लिया गया है। इस बैलून में 21 लोग सवार थे। इसकी जानकारी सांता कैटरीना की मिलिट्री फायर ब्रिगेड ने दी है।

Read More: America attacks on Iran Live Updates: अमेरिका ने किया ईरान पर भीषण हमला.. डोनाल्ड ट्रम्प का दावा, “तबाह कर दिए गये परमाणु ठिकाने”.. पढ़ें अपडेट

राज्य सरकार जोर्गेनो मेलो ने एक्स पर एक पोस्ट में हताहतों की पुष्टि की है। मेलो ने लिखा, “हम इस शनिवार की सुबह प्रिया ग्रांडे में एक गुब्बारे को आमंत्रित करने से हैरान हैं। हमारी बचाव टीम पहले से ही साइट पर है। अब तक, हमने आठ मौतों और दो बचे लोगों की पुष्टि की है,” मेलो ने लिखा है। “प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि दुर्घटना के समय बैलोन में 21 लोग थे। फिलहाल रेस्क्यू टीम दुर्घटनास्थल के उस पर्वतीय क्षेत्र में खोज अभियान जारी रखें हैं जहां दुर्घटना हुई थी।

Read Also: Bonus Share: इस कंपनी का धमाका ऑफर…1 शेयर खरीदो, 3 बोनस पाओ फ्री, रिकॉर्ड डेट है कल! 

अचानक लगी आग

Hot Air Balloon accident Live Viral Video: सोशल मीडिया पर शेयर किए गए फोटो और वीडियो से पता चलता है कि जमीन पर गिरने से पहले, यह गुब्बारा आग की लपटों में घिर गया है। इसका एक हिस्सा पहले जबकि दूसरा बाद में जमीन पर आ गिरता है। बहरहाल जाँच अफसरों ने अभी तक आग के कारण की पुष्टि नहीं की है। सरकार के मुताबिक, दो बचे लोगों को जीवित बचा लिया गया है, उनका उपचार जारी है। पीड़ितों और बचे लोगों की पहचान अभी तक जारी नहीं की गई है।