America attacks on Iran Live Updates: अमेरिका ने किया ईरान पर किया भीषण हमला.. डोनाल्ड ट्रम्प का दावा, “तबाह कर दिए गये परमाणु ठिकाने”.. पढ़ें अपडेट

कई सालों तक अबू अली को नसरल्लाह के अधिकतर सार्वजनिक कार्यक्रमों में उनके पीछे देखा जाता था। सितंबर में बेरूत के एक उपनगर में इजराइली हवाई हमले में नसरल्लाह के मारे जाने के बाद, उनके अंगरक्षक को बेरूत में उनकी कब्र की देखभाल का जिम्मा सौंपा गया।

  •  
  • Publish Date - June 22, 2025 / 08:42 AM IST,
    Updated On - June 22, 2025 / 10:44 AM IST

America has officially joined israeli war by attacking Iran || Image- Al Jazeera file

HIGHLIGHTS
  • ईरान पर अमेरिकी हमले से परमाणु ठिकाने हुए तबाह।
  • ट्रंप बोले, अमेरिका शांति चाहता है न कि त्रासदी।
  • अबू अली खलील की ईरान में हवाई हमले में मौत।

America has officially joined israeli war by attacking Iran: वाशिंगटन डीसी: इजरायल और ईरान के बीच जारी जंग में अब संयुक्त राज्य अमेरिका भी शामिल हो गया है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिका के हमलों में ईरान के प्रमुख परमाणु ठिकाने ‘‘पूरी तरह से नष्ट’’ हो गए हैं।

Read More: Earthquake in Japan: सुनामी की भविष्यवाणी के बीच समुद्र में आया शक्तिशाली भूकंप.. रिक्टर स्केल पर रही इतनी तीव्रता, दहशत में लोग 

ट्रंप ने शनिवार रात ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में यह टिप्पणी की। इससे पहले उन्होंने कहा था कि अमेरिकी सेना ने ईरान में तीन प्रमुख परमाणु केंद्रों पर हमले किए हैं।

साथ ही राष्ट्रपति ने ईरान को अमेरिका के विरुद्ध जवाबी हमले के खिलाफ चेतावनी दी और कहा कि ईरान को यह तय करना है कि उसे शांति चाहिए या त्रासदी।

नेतन्याहू ने किया अमरीका का स्वागत

America has officially joined israeli war by attacking Iran: दूसरी तरफ इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर हमले करने के अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के लिए उनकी सराहना की है। नेतन्याहू ने ट्रंप को एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने का आपका साहसिक निर्णय इतिहास बदल देगा…।’’ नेतन्याहू ने कहा कि अमेरिका ने जो किया है वो कोई अन्य देश नहीं कर सकता।

हिजबुल्लाह को बड़ा झटका

इजरायल की तरफ से ईरान पर हुए हवाई हमले में हिजबुल्ला के दिवंगत नेता हसन नसरल्लाह की सुरक्षा के प्रमुख रहे अबू अली खलील भी मारे गए। हिजबुल्ला के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अबू अली खलील, जिसे अबू अली जवाद के नाम से जाना जाता है, की हत्या पड़ोसी इराक से ईरान जाने के बाद की गई।

Read Also: CG Weather Update Today: राजधानी समेत इन इलाकों में बदलेगा मौसम का मिजाज, जमकर बरसेंगे बदरा

America has officially joined israeli war by attacking Iran: कई सालों तक अबू अली को नसरल्लाह के अधिकतर सार्वजनिक कार्यक्रमों में उनके पीछे देखा जाता था। सितंबर में बेरूत के एक उपनगर में इजराइली हवाई हमले में नसरल्लाह के मारे जाने के बाद, उनके अंगरक्षक को बेरूत में उनकी कब्र की देखभाल का जिम्मा सौंपा गया। हिजबुल्ला के अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि अबू अली की मौत शनिवार सुबह हुई।