अमेरिका में ह्यूस्टन के डाकघर का नामकरण सिख पुलिस अधिकारी के नाम पर

अमेरिका में ह्यूस्टन के डाकघर का नामकरण सिख पुलिस अधिकारी के नाम पर

अमेरिका में ह्यूस्टन के डाकघर का नामकरण सिख पुलिस अधिकारी के नाम पर
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: December 22, 2020 3:53 am IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 22 दिसंबर (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक कानून पर हस्ताक्षर किया जिसके तहत टेक्सास में एक डाकघर का नामकरण दिवंगत सिख पुलिस अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल के नाम पर पर होगा। एक साल पहले ह्यूस्टन में यातायात व्यवस्था संभालने के दौरान धालीवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

व्हाइट हाउस ने एक बयान में बताया कि ट्रंप ने टेक्सास के ह्यूस्टन में 315 एडिक्स होवेल रोड पर स्थित डाक घर का नाम डिप्टी संदीप सिंह धालीवाल पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग करने से संबंधित कानून पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

 ⁠

अमेरिका में भारतवंशी के नाम पर अब तक दो डाकघरों के नाम रखे गए हैं। इससे पहले 2006 में दक्षिणी कैलिफोर्निया में पहले भारतवंशी सांसद दलिप सिंह सौंद के नाम पर डाकघर का नामकरण किया गया था।

प्रतिनिधि सभा और सीनेट ने इस संबंध में हाल में विधेयक को पारित किया था। टेक्सास के सांसद टेड क्रूज ने सीनेट में कहा था कि धालीवाल नायक और मागदर्शक थे जिनके काम से सिखों और धार्मिक अल्पसंख्यकों की पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी।

धालीवाल की 27 सितंबर 2019 को ड्यूटी के दौरान हत्या कर दी गयी थी। भारत में जन्मे धालीवाल अपने अभिभावकों के साथ ह्यूस्टन चले गए थे।

हैरिस काउंटी के कानून प्रवर्तन कार्यालय में तैनात धालीवाल टेक्सास के पहले भारतवंशी सिख थे जिन्हें पगड़ी पहनने और दाढ़ी रखने समेत अपनी धार्मिक मान्यताओं का पालन करते हुए ड्यूटी निभाने की छूट दी गयी थी।

भाषा सुरभि जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में