विरोध प्रदर्शनों में बड़ी संख्या में लोगों की मौत : ईरानी सरकारी टीवी
विरोध प्रदर्शनों में बड़ी संख्या में लोगों की मौत : ईरानी सरकारी टीवी
दुबई, 13 जनवरी (एपी) ईरान के सरकारी टेलीविजन ने मंगलवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों पर की गई कार्रवाई में हुई काफी संख्या में लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि करते हुए कहा कि देश में “बहुत सारे शहीद” हुए हैं।
खबर में ‘शहीद फाउंडेशन’ के प्रमुख अहमद मूसावी के हवाले से यह बात कही गई है।
समाचर प्रस्तोता ने एक बयान पढ़ा जिसमें कहा गया था कि “सशस्त्र और आतंकवादी समूहों” ने देश को “ईश्वर के समक्ष बहुत सारे शहीदों को पेश करने” के लिए प्रेरित किया।
कार्यकर्ताओं द्वारा मृतकों की संख्या 2,000 से अधिक होने की बात कहे जाने के बाद यह स्वीकारोक्ति सामने आई।
एपी प्रशांत पवनेश
पवनेश

Facebook


