तूफान ‘अगाथा’ ने मचाई भारी तबाही.. अब तक 11 की मौत, 33 लोग लापता
तूफान ‘अगाथा’ ने मचाई भारी तबाही.. अब तक 11 की मौत, 33 लोग लापताः Hurricane 'Agatha' wreaks havoc in Mexico, 11 people dead
मैक्सिको सिटी (एपी) : दक्षिणी मेक्सिको के ओक्साका में तूफान ‘अगाथा’ के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन के चलते कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 33 अन्य लोग लापता हो गये हैं। ओक्साका के गवर्नर ने बुधवार को यह जानकारी दी। ओक्साका के गवर्नर एलेजांद्रो मूरात ने बताया कि बाढ़ के कारण कई मकान बह गए।
Read more : कम बेरोजगारी दर वाले राज्य में छत्तीसगढ़ फिर बना सिरमौर, मई माह में बेरोजगारी दर मात्र 0.7 प्रतिशत
मूरात ने स्थानीय मीडिया से कहा, ‘‘ लोगों की मौत बाढ़ और भूस्खलन होने के कारण हुई।’’ उन्होंने बताया कि जान गंवाने वाले अधिकतर लोग पहाड़ी इलाकों के कई छोटे शहरों से थे, जबकि हुआतुल्को के रिज़ार्ट के पास तीन बच्चों के लापता होने की खबर भी है। ‘अगाथा’ के प्रभाव के चलते 105 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। हालांकि, अब वह कमजोर पड़ गया है।
Read more : टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे का कार्यक्रम घोषित, 22 जुलाई को होगा पहला मुकाबला, अमेरिका में भी होंगे मैच

Facebook



