परिवार को लेने बाहर गए थे परचेज ऑफिसर, वापस लौटकर घर की स्थिति देख फटी रह गई आंखें
Theft: राजधानी में इन दिनो बहारी चोर गैंग के हौंसले काफी बुलंद हो गए है। शहर के आउटर की कॉलोनियो के सुने मकानो को चोर अपना शिकार बना रहे है।
रायपुर।Theft: राजधानी में इन दिनो बहारी चोर गैंग के हौंसले काफी बुलंद हो गए है। शहर के आउटर की कॉलोनियो के सुने मकानो को चोर अपना शिकार बना रहे है। पिछले दिनो सरोना में अरिहंत नगर में रहने वाले स्टील फैक्ट्री में परचेज ऑफिसर के पद पर पदस्थ वी आर पटनायक 22 जुलाई को अपने घर में ताला लगाकर परिवार को लेने हैदराबाद गये थे। 24 जुलाई को वापस आने पर घर के मेनगेट का दरवाजा टूटा देखकर उनका दिमाग ठनका, तो अंदर जाकर देखा कमरे में सामान बिखरा हुआ था और कमरे में रखी अलमारी काटकर अज्ञात शातिर चोरो ने 120 ग्राम सोने के और 200 ग्राम चांदी के आभूषण पार कर दिए थे। 〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<< 〉
जानकारी के अनुसार, चोरी हुए आभूषणों की कीमत करीब 10 लाख रूपये बताई जा रही है। जिसके बाद आमानाका पुलिस को सुचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी को खंगाला तो उसमें 4 से 5 अज्ञात शातिर चोर चड्डी बनियान पहने हुए वारदात करते हुए नजर आए, जिसके बाद पुलिस बाहरी चड्डी बनियान गैंग द्वारा वारदात करने की आशंका जता रही है।
आज मनाया जा रहा कारगिल विजय दिवस, ‘ऑपरेशन विजय’ में शहीद हुए वीरों को दी जा रही श्रद्धांजली..
पुलिस के मुताबिक, इसके अलावा शहर की कई आउटर इलाको की क़ॉलोनियो में इसी हुलिये के लोगो द्वारा वारदात करते हुए नजर आये है जिसके आधार पर पुलिस चड्डी बनियान गैंग के राजधानी में सक्रीय होने की आशंका भी जता रही है। फिलहाल आमानाका थाना पुलिस ने अज्ञात शातिर चोरो के खिलाफ मामला दर्जकर तलाश शुरू कर दी है।
Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



