नई सरकार बनाने के लिए मेरे पास है संसद का बहुमत: मलेशिया में विपक्ष के नेता

नई सरकार बनाने के लिए मेरे पास है संसद का बहुमत: मलेशिया में विपक्ष के नेता

  •  
  • Publish Date - September 23, 2020 / 08:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

कुआलालम्पुर, 23 सितंबर (एपी) मलेशिया में विपक्ष के नेता अनवर इब्राहिम ने बुधवार को दावा किया कि उन्होंने ‘‘मजबूत एवं स्थिर’’ नई सरकार बनाने के लिए संसद में बहुमत हासिल कर लिया है।

अनवर ने कहा कि उन्हें मलेशिया के सुल्तान से मुलाकात की अनुमति मिल गई थी, लेकिन यह बैठक स्थगित हो गई, क्योंकि उपचार के लिए सुल्तान अस्पताल में भर्ती हैं।

उन्होंने कहा कि वह तब तक विस्तृत जानकारी का खुलासा नहीं करेंगे, जब तक सुल्तान से उनकी मुलाकात नहीं हो जाती।

अनवर ने कहा, ‘‘हमारे पास मजबूत और स्पष्ट बहुमत है। मैं चार, पांच या छह की बात नहीं कर रहा… बल्कि इससे कहीं अधिक संख्या की बात कर रहा हूं।’’

उन्होंने कहा कि यह पीछे के दरवाजे से बनी सरकार नहीं होगी, बल्कि यह उस गठबंधन को फिर से सत्ता में लाएगी, जिसे 2018 में चुना गया था और जो सरकार प्रधानमंत्री मोहिउद्दीन यासिन द्वारा अपनी पार्टी को गठबंधन से अलग कर लेने के कारण गिर गई थी। उन्होंने कहा कि मार्च में यासिन ने सरकार गठन के लिए भ्रष्टाचार में लिप्त विपक्षी दलों के साथ हाथ मिला लिया था।

एपी सिम्मी पवनेश

पवनेश