अगर पाकिस्तान टिकटॉक पर रोक हटा देता है तो और संसाधन लगाये जा सकते हैं : बाइटडांस

अगर पाकिस्तान टिकटॉक पर रोक हटा देता है तो और संसाधन लगाये जा सकते हैं : बाइटडांस

  •  
  • Publish Date - October 18, 2020 / 01:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

इस्लामाबाद, 18 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान में टिकटॉक पर प्रतिबंध के बाद चीन के वीडियो ऐप के स्वामित्व वाली कंपनी ने यहां अपनी सेवाओं में सुधार के लिए और संसाधन लगाने का वादा किया है।

टिकटॉक के स्वामित्व वाली चीनी कंपनी बाइटडांस ने इस बात पर अफसोस जताया है कि पाकिस्तान में उसकी सेवाएं एक सप्ताह से अधिक समय से निलंबित हैं। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार पाकिस्तान के दूरसंचार प्राधिकरण ने टिकटॉक की विषयवस्तु को लेकर इस पर रोक लगा दी थी।

कंपनी ने शनिवार को कहा, ‘‘टिकटॉक का मिशन रचनात्मकता और आनंद को प्रेरित करना है और यही हमने पाकिस्तान में किया। हमने एक समुदाय बनाया है जिसकी रचनात्मकता और जुनून ने पाकिस्तान के लोगों को आनंदित किया है और प्रतिभाशाली लोगों के लिए आर्थिक अवसर खोले हैं।’’

उसने कहा कि पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन ऑथोरिटी (पीटीए) ने इन प्रयासों को स्वीकार किया है, लेकिन टिकटॉक की सेवाएं देश में बंद हैं और पीटीए ने इस मुद्दे के समाधान के लिए कंपनी से बात नहीं की।

कंपनी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि पीटीए के साथ हमारे रचनात्मक संवाद से सरकार की तरफ से एक स्थिर और अनुकूल माहौल की प्रतिबद्धता मिल सकती है जहां हम बाजार में और निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं।’’

उसने कहा, ‘‘अगर पाकिस्तान सरकार भविष्य में हमारी सेवाओं को पुन: खोलने का फैसला करती है तो हम इस बाजार में अपने संसाधनों के आवंटन का मूल्यांकन कर सकते हैं।’’

भाषा वैभव नरेश

नरेश