US-China Tariff Row: ट्रंप के 104% टैरिफ के जवाब में जिनपिंग का पलटवार, अमेरिका पर ठोका 84% टैरिफ, बढ़ोतरी 10 अप्रैल से होगी लागू

US-China Tariff Row: ट्रंप के 104% टैरिफ के जवाब में जिनपिंग का पलटवार, अमेरिका पर ठोका 84% टैरिफ, बढ़ोतरी 10 अप्रैल से होगी लागू |

US-China Tariff Row: ट्रंप के 104% टैरिफ के जवाब में जिनपिंग का पलटवार, अमेरिका पर ठोका 84% टैरिफ, बढ़ोतरी 10 अप्रैल से होगी लागू

US-China Tariff Row | Source : File Photo

Modified Date: April 9, 2025 / 06:47 pm IST
Published Date: April 9, 2025 6:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • चीन ने पलटवार करते हुए अमेरिका से आयातित उत्पादों पर सीमा शुल्क बढ़ाकर 84 प्रतिशत करने की घोषणा है।
  • ट्रम्प ने फरवरी में चीन पर 10% टैरिफ लगाया था।
  • ट्रम्प ने चीन पर 50% ज्यादा टैरिफ लगा दिया, जो बढ़कर कुल 104% हो गया है।

बैंकॉक। US-China Tariff Row: चीन ने पलटवार करते हुए अमेरिका से आयातित उत्पादों पर सीमा शुल्क बढ़ाकर 84 प्रतिशत करने की घोषणा है। यह बृहस्पतिवार से प्रभावी होगा। पिछले सप्ताह चीन ने कहा था कि वह सभी अमेरिकी सामान पर 34 प्रतिशत शुल्क लगाएगा। बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका को होने वाले चीन के निर्यात पर 104 प्रतिशत शुल्क के लागू होने के बाद चीन ने यह कदम उठाया है।

read more; Income Tax Notice of 26 Crore Rupees: 15 हजार की नौकरी और 26 करोड़ रुपए बकाया टैक्स! आयकर विभाग का नोटिस देख शख्स के उड़े होश, जानें क्या है पूरा मामला 

बता दें कि ट्रम्प ने फरवरी में चीन पर 10% टैरिफ लगाया था। इसके बाद उन्होंने मार्च में फिर से 10% टैरिफ लगा दिया। इस महीने की शुरुआत में ट्रम्प ने चीन पर 34% और टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इसके जवाब में चीन ने अमेरिका पर भी 34% टैरिफ लगा दिया था।

 ⁠

ट्रम्प ने सोमवार को कहा था कि अगर चीन ने अमेरिका पर लगाया गया 34% टैरिफ वापस नहीं लिया तो उसे मार्च में लगाए 20% और 2 अप्रैल को लगाए गए 34% टैरिफ के साथ बुधवार से 50% एक्स्ट्रा टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। इसके बाद ट्रम्प ने चीन पर 50% ज्यादा टैरिफ लगा दिया, जो बढ़कर कुल 104% हो गया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years