दुनिया के सबसे प्रभावशाली देशों की रेस में भारत ने चीन-अमेरिका को पछाड़ा

दुनिया के सबसे प्रभावशाली देशों की रेस में भारत ने चीन-अमेरिका को पछाड़ा

  •  
  • Publish Date - August 29, 2017 / 04:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

 

एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सर्वे के अनुसार दुनिया के शीर्ष प्रभावशाली देशों भारत की रेटिंग अमेरिका और अपने पड़ोसी चीन से भी अच्छी है। अमेरिका का पड़ोसी कनाडा इस सर्वे में पहले पायदान पर है, जबकि डोकलाम मसले पर सोमवार को चीन से अपनी बात मनवाने वाला भारत प्रभावशाली देशों के इस सर्वे में अमेरिका और चीन दोनों देशों से ऊपर है। भारत 53 फीसदी लोगों की पसंद के साथ चीन से एक पायदान ऊपर है। विश्व पटल पर 12 प्रभावशाली देशों की इस सूची में भारत 7वें नंबर पर है। वहीं चीन को 8वां स्थान मिला है जबकि अमेरिका इस सर्वे में नौवें नंबर पर है।