Female Teacher Had Sex With Student | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: Female Teacher Have Sex With Student शिक्षक और छात्र के बीच गुरु और शिष्य का पवित्र रिश्ता होता है। गुरु-शिष्य परंपरा को हमारे समाज में भगवान से भी ऊंचा दर्जा मिला है। लेकिन कई भरोसा टूट जाता है तो पूरा समाज चौंक उठता है। ऐसा ही अमेरिकी राज्य मिशिगन के वाटरफोर्ड से सामने आया है। जहां एक 26 साल की महिला टीचर ने अपने ही 16 साल के छात्र से संबंध बनाया है।
Female Teacher Have Sex With Student दरअसल, ओकसाइड प्रीप अकादमी में पढ़ाने वाली 26 वर्षीय पूर्व शिक्षिका जॉसेलिन सैनरोमन पर गंभीर आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व शिक्षिका जॉसेलिन 16 साल के छात्र के साथ यौन संबंध बनाई है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह कथित घटना 2023 में उस समय घटी जब सैनरोमान वाटरफोर्ड टाउनशिप स्थित ओक्ससाइड प्रेप अकादमी में टीचर थीं। यह स्कूल डेट्रॉइट शहर से करीब 30 मील उत्तर-पश्चिम में स्थित है। मामले का खुलासा तब हुआ जब सैनरोमन ने इस बात को अपने एक सहकर्मी को बताया। जिसके बाद सहकर्मी ने अधिकारियों को जानकारी दी। अब शिक्षिका सैनरोमन के खिलाफ थर्ड डिग्री क्रिमिनल सेक्सुअल कंडक्ट के आरोप लगाए गए हैं, जिनमें दोषी पाए जाने पर उन्हें 15 साल तक की जेल हो सकती है।
ओकलैंड काउंटी की सरकारी वकील करेन डी. मैकडोनाल्ड के अनुसार, मामला 2023 का है। सैनरोमन उस समय ओकसाइड प्रीप अकादमी में टीचर के पद पर कार्यरत थी। इसी दौरान सैनरोमन 16 साल के छात्र के साथ यौन संबंध बनाए। जो अपराध की श्रेणी में आता है। क्योंकि मिशिगन में शिक्षक और छात्र के बीच ऐसा कोई भी संबंध अपराध माना जाता है। मैकडॉनल्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि समुदाय द्वारा शिक्षकों में रखे गए विश्वास का सबसे बड़ा उल्लंघन है।