भारतीय राजदूत ने मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मुइज को प्रधानमंत्री मोदी का बधाई संदेश सौंपा |

भारतीय राजदूत ने मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मुइज को प्रधानमंत्री मोदी का बधाई संदेश सौंपा

भारतीय राजदूत ने मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मुइज को प्रधानमंत्री मोदी का बधाई संदेश सौंपा

:   October 4, 2023 / 09:10 PM IST

माले, चार अक्टूबर (भाषा) मालदीव में भारत के राजदूत ने देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज से बुधवार को मुलाकात कर उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुभकामना संदेश सौंपा।

मालदीव में भारतीय उच्चायुक्त मुनू महावर ने कहा कि भारत द्विपक्षीय संबंधों को और आगे बढ़ाने के लिए मालदीव के नये नेतृत्व के साथ सार्थक चर्चा के लिए उत्सुक है।

मुइज ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में शनिवार को भारत-समर्थक इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को हराया। मुइज मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के करीबी सहयोगी हैं, जिन्होंने 2013 से 2018 तक राष्ट्रपति पद पर रहने के दौरान चीन के साथ घनिष्ठ संबंध तैयार किए थे।

महावर ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज और उपराष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद लतीफ से मुलाकात कर खुशी हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से उन्हें शुभकामना संदेश सौंपा। भारत-मालदीव संबंधों को और बढ़ाने के वास्ते सार्थक चर्चाओं के लिए तत्पर हूं।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को मोहम्मद मुइज को मालदीव का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी थी।

प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मुइज और नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति लतीफ की भारतीय उच्चायुक्त के साथ ‘‘सार्थक बैठक’’ हुई।

भाषा शफीक माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)