भारतीय-अमेरिकी जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क के मेयर पद के लिए डेमोक्रेटिक प्राइमरी चुनाव में विजयी घोषित

भारतीय-अमेरिकी जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क के मेयर पद के लिए डेमोक्रेटिक प्राइमरी चुनाव में विजयी घोषित

  •  
  • Publish Date - June 25, 2025 / 10:37 AM IST,
    Updated On - June 25, 2025 / 10:37 AM IST

न्यूयॉर्क, 25 जून (एपी) भारतीय-अमेरिकी जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के प्राइमरी चुनाव में मंगलवार रात को जीत की घोषणा की।

इस चुनाव में उनके प्रतिद्वंद्वी एवं एंड्रयू क्युमो ने हार स्वीकार कर ली है।

हालांकि, इस चुनाव का अंतिम फैसला ‘रैंक्ड च्वॉइस वोटिंग’ (आरसीवी) के जरिए होगा लेकिन 33 वर्षीय डेमोक्रेटिक नेता ममदानी इस दौड़ में सबसे आगे हैं।

आरसीवी ऐसी निर्वाचन प्रणाली है जिसमें मतदाता अपने मतपत्रों पर वरीयता के आधार पर उम्मीदवार को रैंक देते हैं।

ममदानी ने समर्थकों को दिए भाषण में कहा, ‘‘आज की रात, हमने इतिहास रच दिया। मैं न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के लिए आपका डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रत्याशी होऊंगा।’’

यौन उत्पीड़न कांड के बाद वापसी का प्रयास कर रहे क्युमो ने समर्थकों से कहा कि उन्होंने ममदानी को फोन करके बधाई दी है।

क्युमो ने समर्थकों से कहा, ‘‘आज की रात, उनकी रात है। वह इसके हकदार है। वह जीत गए।’’

अगर ममदानी यह चुनाव जीतते हैं, तो वह न्यूयॉर्क सिटी के पहले मुस्लिम और भारतीय-अमेरिकी मेयर बनेंगे। मौजूदा मेयर एरिक एडम्स ने डेमोक्रेटिक पार्टी के प्राइमरी चुनाव में भाग नहीं लिया है और वह एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं।

न्यूयॉर्क सिटी के ‘बोर्ड ऑफ इलेक्शन्स’ के अनौपचारिक नतीजों के अनुसार, ममदानी को एंड्रयू क्युमो की तुलना में ज्यादा मतपत्रों पर प्राथमिकता दी गई। ‘रैंक्ड च्वॉइस वोटिंग’ में जिन वोटों की गिनती होगी, उनकी संख्या आगे चलकर और कम हो सकती है, जिससे ममदानी की बढ़त और पक्की मानी जा रही है।

प्राइमरी चुनाव के विजेता का सामना मौजूदा मेयर एरिक एडम्स से होगा, जो मूल रूप से डेमोक्रेट हैं लेकिन अब स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।

एडम्स ने भ्रष्टाचार के आरोपों में उनके खिलाफ मामला दर्ज होने पर जनता की भारी नाराजगी के बीच निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।

एपी गोला मनीषा

मनीषा