भारतीय कलाकार ने मस्कट में आत्महत्या की

भारतीय कलाकार ने मस्कट में आत्महत्या की

भारतीय कलाकार ने मस्कट में आत्महत्या की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: September 7, 2020 10:43 am IST

दुबई, सात सितंबर (भाषा) ओमान की राजधानी मस्कट में 50 वर्षीय प्रसिद्ध भारतीय कलाकार ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

शाही ओमान पुलिस (आरओपी) ने रविवार को बताया कि ग्राफिक डिजाइनर और साइनबोर्ड कलाकार उन्नी कृष्णन रुवी इलाके के अपने फ्लैट में मृत मिले।

‘टाइम्स ऑफ ओमान’ ने पुलिस के एक अधिकारी ने हवाले से बताया, ‘ रुवी पुलिस को शनिवार शाम चार बजे सूचना मिली कि एक भारतीय प्रवासी ने रुवी के होंडा रोड पर स्थित अपने घर में फांसी लगा ली है।’

 ⁠

अधिकारी ने बताया, ‘ अपराध जांच टीम और पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अस्पताल ले गईं।’

पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

अधिकारी ने बताया, ‘ घटना की जानकारी उनके एक दोस्त ने दी थी जो संदिग्ध पाया गया है, क्योंकि वह फोन नहीं उठा रहा है।’

कृष्णन ओमान में भारतीय सांस्कृतिक समुदाय के जाने-माने सदस्य थे।

भाषा

नोमान माधव

माधव


लेखक के बारे में