कतर में भारतीय दूतावास ने समुदाय को ‘मौजूदा स्थिति’ में घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी

कतर में भारतीय दूतावास ने समुदाय को 'मौजूदा स्थिति' में घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी

  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 12:33 AM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 12:33 AM IST

दोहा, 23 जून (भाषा) कतर स्थित भारतीय दूतावास ने सोमवार को एक परामर्श जारी कर भारतीय नागरिकों को देश में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर ईरान के हमले के मद्देनजर सावधानी बरतने और घरों के अंदर रहने की सलाह दी।

मीडिया की खबरों के अनुसार, ईरान ने कतर में अमेरिका के अल उदीद वायु सेना अड्डे पर हमला करने के लिए कई मिसाइलों का इस्तेमाल किया।

दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मौजूदा स्थिति को देखते हुए कतर में भारतीय समुदाय से सतर्क रहने और घरों के अंदर ही रहने का आग्रह किया गया है।’’

इसमें कहा गया, ‘‘कृपया शांत रहें और स्थानीय समाचारों, कतर के अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। दूतावास सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से भी अद्यतन सूचना देता रहेगा।’’

बहरीन में भी भारतीय दूतावास ने देश के गृह मंत्रालय के ‘एक्स’ पोस्ट को फिर से पोस्ट किया, जिसमें नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई।

भाषा आशीष अविनाश

अविनाश