(अदिति खन्ना)
लंदन, 25 सितंबर (भाषा) स्कॉटलैंड यार्ड ने पिछले साल लंदन में भारतीय मूल के 80 वर्षीय बुजुर्ग की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने में जासूसों की मदद करने वाली जानकारी देने वाले को 20,000 ब्रिटिश पाउंड का इनाम देने की सोमवार को घोषणा की।
भगवानजी रुघानी की चार सितंबर 2022 को उत्तरी लंदन के बार्नेट में एक सुपरमार्केट के पार्किंग क्षेत्र में एक सफेद वैन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि अपराध के खिलाफ आवाज उठाने वाली स्वतंत्र चैरिटी क्राइमस्टॉपर्स ने हादसे के दोषियों का पता लगाने में मदद करने वाले को इनाम देने की पेशकश की है।
मेट्रोपॉलिटन पुलिस की सड़क एवं परिवहन पुलिसिंग कमान के डिटेक्टिव कॉन्सटेबल जोनाथन स्टोक्स ने कहा, “इस दुखद घटना को अब एक साल से अधिक समय बीत गया है और रुघानी का परिवार एवं दोस्त उनकी मौत से टूट गए हैं।” स्टोक्स मामले की जांच का नेतृत्व कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “20,000 ब्रिटिश पाउंड का इनाम उस व्यक्ति को दिया जाएगा, जो क्राइमस्टॉपर्स को ऐसी जानकारी प्रदान कर सकता है, जिससे दोषी लोगों की गिरफ्तारी हो सके और उन्हें सजा दी जा सके। मैं उन सभी लोगों से अपील करूंगा, जो जानते हैं कि उस वैन को कौन चला रहा था, या जिनके पास ऐसी जानकारी है, जो इस जांच को आगे बढ़ा सकती है, कि वे तुरंत हमसे संपर्क करें।”
भाषा पारुल नरेश
नरेश