कोलंबो, 11 जून (भाषा) श्रीलंका में इस वर्ष के पांच जून तक आये कुल पर्यटकों में भारतीयों की संख्या सबसे अधिक रही। यह जानकारी श्रीलंका पर्यटन विकास प्राधिकरण के बुधवार को जारी नवीनतम आंकड़े से मिली।
श्रीलंका पर्यटन विकास प्राधिकरण (एसएलटीडीए) के आंकड़े के अनुसार, अप्रैल के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक जनवरी से अप्रैल 2025 से श्रीलंका 10,51,096 पर्यटक आए जिनमें 2,10,074 पर्यटक भारत से, 1,10,818 रूस से और 98,158 ब्रिटेन से आए।
समाचार पोर्टल अदादेराना ने कहा कि इस वर्ष मई में कुल 1,32,919 विदेशी नागरिकों ने देश की यात्रा की, जो मई 2024 के आंकड़े की तुलना में 18.5 प्रतिशत की वृद्धि है।
आंकड़े के अनुसार जून के पहले पांच दिनों में आने वाले पर्यटकों की संख्या 21,293 है और इसमें भी भारत 6,014 पर्यटकों के साथ सूची में शीर्ष पर रहा, जो 28.2 प्रतिशत है।
भाषा अमित धीरज
धीरज