विशाखापत्तनम, 21 दिसंबर (भाषा) भारत और श्रीलंका की महिला टीम के बीच रविवार को यहां खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
श्रीलंका पारी :
विष्मी गुणरत्ने रन आउट 39
चामरी अटापट्टू बो गौड़ 15
हसिनी परेरा का गौड़ बो दीप्ति 20
हर्षिता समरविक्रमा बो श्री चरणी 21
निकाक्षिका सिल्वा रन आउट 08
कविशा दिलहारी रन आउट 06
कौशिनी नुथ्यांगना नाबाद 09
अतिरिक्त : 03
कुल : 20 ओवर में छह विकेट पर 121 रन
विकेट पतन : 1-18, 2-49, 3-87, 4-103, 5-108, 6-121
गेंदबाजी :
क्रांति गौड़ 3-0-23-1
अरुंधति रेड्डी 4-0-23-0
दीप्ति शर्मा 4-1-20-1
वैष्णवी शर्मा 4-0-16-0
श्री चरणी 4-0-30-1
अमनजोत कौर 1-0-8-0
जारी भाषा नमिता
नमिता