Sarkari Naukri
MPPKVVCL Recruitment 2025: देश के कई शिक्षित युवा आज भी नौकरी की तलाश में है। आए दिन युवा बड़े बड़े दफ्तरों के चक्कर काटते हैं इसके बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिलती। अगर आप भी नौकरी की तलाश में है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने कुल 4009 पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें सबसे ज्यादा भर्ती लाइन अटेंडेंट/लाइनमैन के 2700 पद है।
यह भर्ती खासकर उन युवाओं के लिए है, जो कम पढ़ें लिखे हैं। जो कम शैक्षणिक योग्यता के बावजूद स्थायी सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं। बिजली विभाग ने 10वीं पास युवाओं के लिए ये भर्ती निकाली है।
अगर आपको भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना है तो आपको 10वीं पास होना जरुरी है और सबसे खास बात ये है कि आपके पास आईटीआई का प्रमाणपत्र होना चाहिए। तभी आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष रखी गई है। हालांकि मध्य प्रदेश के स्थानीय उम्मीदवारों, महिलाओं, एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग वर्ग को अधिकतम आयु में 5 वर्ष तक की छूट दी जाएगी।
एमपीपीकेवीवीसीएल में लाइन अटेंडेंट पद पर चयनित उम्मीदवारों को 19,500 रुपये से शुरू होने वाला वेतन मिलेगा। इसके अलावा समय समय पर महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, यात्रा भत्ता और अन्य सरकारी सुविधाएं भी मिलेंगी। इस तरह यह नौकरी न सिर्फ रोजगार देती है, बल्कि आर्थिक सुरक्षा भी सुनिश्चित करती है।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 जनवरी 2026 तय की गई है। सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये, जबकि एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग वर्ग के लिए 600 रुपये रखा गया है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
10वीं पास उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, उसके बाद दस्तावेज सत्यापन और अंत में मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा संभावित रूप से मार्च 2026 में आयोजित की जा सकती है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को mpwz.co.in वेबसाइट पर जाकर भर्ती सेक्शन में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। फॉर्म भरते समय सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट सुरक्षित रखें।