ओमान में भारतीयों की आबादी पांच लाख से कम हुईः खबर
ओमान में भारतीयों की आबादी पांच लाख से कम हुईः खबर
दुबई, 29 अक्टूबर (भाषा) ओमान में भारतीय प्रवासियों की आबादी घटकर 499,431 रह गई है। “ओमानीकरण प्रक्रिया“ और कोरोना वायरस महामारी के कारण बड़ी संख्या में वे भारत में अपने घर लौटने को मजबूर हुए।
गल्फ न्यूज ने राष्ट्रीय सांख्यिकी एवं सूचना के हवाले से खबर दी है कि भारतीय समुदाय अब भी सल्तनत में सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है।
खबर में कहा गया है कि 2020 की तीसरी तिमाही के अंत तक पिछले साल इसी अवधि की तुलना में समुदाय की आबादी में 20 प्रतिशत की गिरावट आई।
समाचार के मुताबिक, ओमान ने प्रवासियों को कम करने के लिए कदम उठाए हैं और ओमान के अधिक नागरिकों को नौकरी करने की इजाजत दी जिसके बाद भारतीय प्रवासियों की जो संख्या जुलाई में 542,091 थी, वह अगस्त में 517,702 रह गई।
खबर में भारतीय प्रवासियों की आबादी कम होने की वजह “ओमानीकरण प्रक्रिया“ और कोरोना वारस महामारी के प्रभाव को बताया गया है।
ओमान की 46 लाख की आबादी में विदेशी प्रवासियों की जनसंख्या 40 फीसदी से ज्यादा है। प्रवासियों ने देश के विकास में अहम भूमिका निभाई है।
भाषा
नोमान उमा
उमा

Facebook



