काबुल। अफगानिस्तान में काम कर रहे 7 भारतीय इंजीनियर्स को किडनैप कर लिया गया है। इनके साथ एक अफगान व्यक्ति का भी अपहरण किया गया है। ये सभी एक पॉवर प्लांट में जॉब पर थे। वारदात अफगानिस्तान के उत्तरी बग़लान प्रांत में होना बताया जा रहा है।
बग़लान पुलिस के प्रवक्ता जबीउल्लाह के मुताबिक ये सभी एक मिनी बस में सरकारी पावर प्लांट में जा रहे थे तभी अज्ञात बंदूकधारियों ने बस ड्राइवर के साथ उनका अपहरण कर लिया।
यह भी पढ़ें : बैट फेयर एप से खिला रहे थे आईपीएल मैच पर सट्टा, 4 गिरफ्तार
काबुल स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने भी किडनैपिंग की पुष्टि की है। अगवा किए गए सभी सभी इंजीनियर ‘द अफगानिस्तान ब्रेशना शेरकट’ कंपनी के लिए काम करते हैं। यह कंपनी पावर स्टेशन बनाने का काम करती है।
दूतावास के एक अधिकारी का कहना है कि वे सभी इंजीनियर की सुरक्षित रिहाई के लिए काम कर रहे हैं। अब तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि इन इंजीनियर्स के अपहरण में किस संगठन का हाथ है और न ही यह पता चल पाया है कि रिहाई के बदले फिरौती की रकम तो नहीं मांगी गई है।
बता दें कि अफगानिस्तान में फिरौती के लिए अपहरण एक आम बात है। वर्ष 2016 में भी एक भारतीय का अपहरण कर 40 दिन बाद उसे रिहा किया गया था।
वेब डेस्क, IBC24