मैच के दौरान मची भगदड़, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 174, दर्जनों की हालत गंभीर
Stampede During Football Match: फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 174 हो गई है
174 killed in stampede among fans amid football match
मलंग। Stampede During Football Match: इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान हुए विवाद को शांत करने के लिए पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़े जाने के बाद प्रशंसकों के बीच मची भगदड़ से 174 लोगों की मौत हो गई है। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़े जाने के बाद मची भगदड़ में ज्यादातर लोगों की मौत हो गई है।
ऐसे कपड़ों में स्पॉट हुई पुष्पा की फेम, हैरत में पड़े फैन्स, कहा- सो…..
Stampede During Football Match: पूर्वी जावा प्रांत के मलंग शहर के कंजुरुहान स्टेडियम के अंदर दो फुटबॉल टीम के समर्थकों के बीच उस समय झड़प शुरू हो गई, जब इंडोनेशियाई प्रीमियर लीग के मैच में पर्सेबाया सुरबाया ने अरेमा मलंग को 3-2 से हरा दिया। पूर्वी जावा के डिप्टी गवर्नर इमिल डरडाक ने रविवार को कोम्पास टीवी को दिए साक्षात्कार में बताया कि मृतकों की संख्या बढ़कर 174 हो गई है। वहीं, 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनका आठ अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि 11 घायलों की हालत गंभीर है।

Facebook



