इंडोनेशिया विमान हादसा : 62 यात्री थे सवार, मानव अवशेष और मलबा मिला

इंडोनेशिया विमान हादसा : 62 यात्री थे सवार, मानव अवशेष और मलबा मिला

इंडोनेशिया विमान हादसा : 62 यात्री थे सवार, मानव अवशेष और मलबा मिला
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: January 10, 2021 3:58 am IST

जकार्ता, 10 जनवरी (एपी) । इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हुए बोईंग 737-500 की तलाश में लगे राहत एवं बचाव दल के सदस्यों को जावा के समुद्र से रविवार सुबह मानव अवशेष, फटे कपड़े एवं धातु के कुछ टुकड़े मिले हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी । विमान में 62 लोग सवार थे ।

ये भी पढ़ें- किसानों के समर्थन में पूर्व मंत्री ने निकाली ट्रैक्टर रैली, कहा- इस तरह के कानूनों

परिवहन मंत्री बी के सुमादी ने संवादाताओं से कहा कि दुर्घटनास्थल का अनुमान लगने के बाद अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू किया है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश कुमार ने कसा तंज, कहा- चुनाव के वक्त पता ही नहीं चला कि कौन दोस्त कौन

राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी ने बयान जारी करके कहा कि खोज एचं बचाव दल ने लांकांग और लाकी द्वीपों के बीच ये वस्तुएं बरामद की हैं ।


लेखक के बारे में