इस देश में शादी से पहले सेक्स करने पर लगी रोक, पकड़े जाने पर दी जाएगी मौत तक की सजा
इस देश में शादी से पहले सेक्स करने पर लगी रोक, पकड़े जाने पर दी जाएगी मौत तक की सजा! have sex before marriage can no longer
have sex before marriage
नईदिल्ली। have sex before marriage इंडोनेशिया में एक बार फिर कोरोना महामारी का संकट छाया हुआ है। इस महामारी को दूर करने के लिए इंडोनेशिया संसद ने एक अहम कदम उठाया है। इंडोनेशिया की संसद ने नए आपराधिक कानून को मंजूरी दी है। इसके तहत शादी से पहले सेक्स पर रोक लगा दी गई है और विवाह के पहले सेक्स करने पर अपराध घोषित कर दिया गया है। ये नियम विदेशियों और सैलानियों लागू होगा।
have sex before marriage वहीं अगर कोई इस नियम का उल्लघंन करते है तो उसको एक साल की सजा दी जाएगी। मंगलवार को इंडोनेशिया की संसद में ये मंजूरी दी गई है। खबर फैलने के बाद इसकी चर्चा दुनियाभर में होने लगी है। लेकिन ऐसा नहीं है कि इस तरह का कानून बनाने वाला इंडोनेशिया दुनिया का पहला देश है। हालांकि, कानून में ये कहा गया है कि इस मामले में कार्रवाई कानून तोड़ने वाले लोगों के माता-पिता, पति-पत्नी या बच्चों की शिकायत के बाद ही हो सकेगी
बता दें कि इस दंड संहिता को तीन साल से पारित करने की योजना चल रही थी लेकिन विरोध की वजह से ऐसा हो ना सका। ये इंडोनेशिया के नागरिकों के साथ ही वहां रह रहे विदेशियों और सैलानियों पर भी लागू होगी।

Facebook



