इंडोनेशिया के माउंट मरापी जवालामुखी में फिर विस्फोट, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं |

इंडोनेशिया के माउंट मरापी जवालामुखी में फिर विस्फोट, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

इंडोनेशिया के माउंट मरापी जवालामुखी में फिर विस्फोट, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

:   Modified Date:  January 14, 2024 / 02:58 PM IST, Published Date : January 14, 2024/2:58 pm IST

अगम (इंडोनेशिया), 14 जनवरी (एपी) इंडोनेशिया के माउंट मरापी ज्वालामुखी में रविवार को फिर से विस्फोट हो गया, जिससे हवा में दूर-दूर तक धुआं और राख फैल गई। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

वेस्ट सुमात्रा प्रांत में ‘द मरापी वॉल्केनो ऑब्जरर्वेशन पोस्ट’ ने विस्फोट के दौरान लगभग 1,300 मीटर ऊंचाई तक राख का गुबार दर्ज किया और उसके बाद मानो राख की बारिश होने लगी हो। आसपास के गांवों की सड़कें और वाहन राख से अट गये।

इंडोनेशियाई अधिकारियों द्वारा बुधवार को चेतावनी जारी कर कहा गया था कि ज्वालामुखी का स्तर दो से तीन या दूसरे उच्चतम स्तर तक बढ़ाने की आशंका है, जिसके बाद शुक्रवार को आसपास के इलाकों से कम से कम 100 लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया।

मरापी ज्वालामुखी में अचानक इस तरह के विस्फोट होते रहते हैं। चूंकि ऐसा मैग्मा की हलचल के कारण नहीं होता, इसीलिए विस्फोट के बारे में पूर्वानुमान लगाना कठिन होता है।

दिसंबर की शुरुआत में भी यहां ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ था, जिससे 24 पर्वतारोहियों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।

एपी खारी सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers