अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के निरीक्षकों ने दो ईरानी परमाणु कार्यक्रमों की जांच पूरी की: ईरान

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के निरीक्षकों ने दो ईरानी परमाणु कार्यक्रमों की जांच पूरी की: ईरान

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के निरीक्षकों ने दो ईरानी परमाणु कार्यक्रमों की जांच पूरी की: ईरान
Modified Date: May 31, 2023 / 10:24 pm IST
Published Date: May 31, 2023 10:24 pm IST

वियना, 31 मई (एपी) ईरान ने दावा किया है कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के निरीक्षकों ने उसके परमाणु कार्यक्रमों से संबद्ध दो लंबित जांच पूरी कर ली है।

आईएईए ने अपनी गोपनीय तिमाही रिपोर्ट में कहा है कि ईरान के फोर्दो परमाणु संस्थान में 83.7 प्रतिशत तक संवर्द्धित पाये गये यूरेनियम के बारे में निरीक्षकों को अब किसी सवाल का जवाब नहीं चाहिए।

आईएईए का मुख्यालय वियना में है।

 ⁠

अंतरराष्ट्रीय एजेंसी की रिपोर्ट में यह भी कहा कि उसके जांचकर्ताओं ने तेहरान से 525 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में स्थित अबादेह शहर के पास मरीवान में पाये गये कृत्रिम यूरेनियम के बारे में अपनी जांच बंद कर दी है।

उल्लेखनीय है कि विश्लेषकों ने बार-बार दावा किया है कि मरीवान में मिले यूरेनियम को ईरान के सैन्य परमाणु कार्यक्रम से जुड़ा हुआ है। उन्होंने ईरान पर 2000 के दशक की शुरूआत में परमाणु परीक्षण करने का आरोप लगाया है।

ईरान ने मंगलवार को दावा किया कि अंतरराष्ट्रीय निरीक्षकों ने उसके परमाणु कार्यक्रम को लेकर अपनी दो जांच को बंद कर दिया है।

एपी सुभाष संतोष

संतोष


लेखक के बारे में