रोम, 19 अप्रैल (एपी) ईरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम को लेकर ईरान और अमेरिका के बीच दूसरे दौर की वार्ता शनिवार को रोम में शुरू हुई। अमेरिका के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अमेरिकी अधिकारी ने पहचान गुप्त रखे जाने की शर्त पर रोम के कैमिलुशिया क्षेत्र में ओमानी दूतावास में बंद कमरे में हुई वार्ता के बारे में जानकारी दी।
यह वार्ता पिछले सप्ताहांत ओमान में आयोजित प्रारंभिक बैठक पर आधारित होगी। वार्ता की मध्यस्थता फिर से ओमानी विदेश मंत्री बद्र अल-बुसैदी द्वारा की जाएगी।
इस वार्ता की सफलता अमेरिकी अरबपति स्टीव विटकॉफ, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पश्चिम एशिया के अमेरिकी राजदूत, और ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची पर निर्भर करेगी।
खतरा इस बात का है कि ईरान के परमाणु स्थलों पर अमेरिकी या इजराइली सैन्य हमला हो सकता है, या ईरान परमाणु हथियार बनाने की अपनी धमकियों पर अमल कर सकता है।
इस बीच, गाजा पट्टी में इजराइल-हमास युद्ध और यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों को निशाना बनाकर किए गए अमेरिकी हवाई हमलों के बाद पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ गया है।
यमन के हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले एक अहम तेल बंदरगाह पर अमेरिकी हवाई हमले में 70 से अधिक लोग मारे गए और 171 अन्य घायल हो गए। रास ईसा बंदरगाह पर रात में अमेरिकी हवाई हमले के बाद टैंकर ट्रक जलते हुए मलबे में तब्दील हो गए।
एपी रवि कांत रवि कांत देवेंद्र
देवेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)