होर्मुज जलडमरूमध्य के पास ईरान ने सैन्य अभ्यास किया
होर्मुज जलडमरूमध्य के पास ईरान ने सैन्य अभ्यास किया
दुबई, 30 दिसंबर (एपी) ईरान की सेना ने शुक्रवार को ओमान की खाड़ी के तटीय क्षेत्र में और सामरिक होर्मुज जलडमरूमध्य के पास अपना वार्षिक अभ्यास शुरू कर दिया। यह सैन्य अभ्यास ऐसे समय हो रहा है जब देश में तीन महीने से अधिक समय से सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी हैं।
जलडमरूमध्य फारस की खाड़ी के मुहाने पर स्थित है और यह वैश्विक ऊर्जा आपूर्ति के लिए महत्वपूर्ण है। समुद्र के जरिए होने वाले तेल परिवहन का लगभग पांचवां हिस्सा इसके माध्यम से गुजरता है।
सरकारी टेलीविजन के अनुसार, ‘ज़ोलफगर -1401’ नामक इस सैन्य अभ्यास में कमांडो और हवाई इन्फैंट्री ड्रोन, लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर, सैन्य परिवहन विमान और पनडुब्बियां शामिल होंगी।
इसने कहा कि इस दौरान ईरान की सेना मिसाइल और वायु रक्षा प्रणाली का भी अभ्यास करेगी।
एपी नेत्रपाल पवनेश
पवनेश

Facebook



