ईरान ने मार्शल द्वीप समूह के ध्वज वाले टैंकर और चालक दल को मुक्त किया

ईरान ने मार्शल द्वीप समूह के ध्वज वाले टैंकर और चालक दल को मुक्त किया

ईरान ने मार्शल द्वीप समूह के ध्वज वाले टैंकर और चालक दल को मुक्त किया
Modified Date: November 19, 2025 / 03:28 pm IST
Published Date: November 19, 2025 3:28 pm IST

दुबई, 19 नवंबर (एपी) ईरान ने बुधवार को मार्शल द्वीप समूह के ध्वज वाले एक टैंकर को उसके चालक दल के सभी 21 सदस्यों के साथ मुक्त कर दिया, जबकि कुछ दिन पहले ईरान ने बिना कोई स्पष्ट कारण बताये पोत को जब्त कर लिया था। जहाज के प्रबंधकों ने यह जानकारी दी।

तेहरान ने ‘तलारा’ को मुक्त किये जाने पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की, जो ईरान द्वारा पिछले कई महीनों में पहली बार जब्त किया गया पोत था। जून में इजराइल के साथ 12 दिनों तक चले युद्ध और इस्लामी गणराज्य के परमाणु कार्यक्रम को लेकर चिंताओं के बीच पश्चिम एशिया में तनाव बना हुआ है।

साइप्रस स्थित कोलंबिया शिपमैनेजमेंट ने कहा कि चालक दल के सदस्य ‘‘सुरक्षित और ठीक हैं।’’

 ⁠

कंपनी ने कहा, ‘‘हमने उनके परिवारों को सूचित कर दिया है और पोत अब सामान्य परिचालन शुरू करने के लिए स्वतंत्र है।’’

कंपनी ने कहा कि पोत, उसके चालक दल और प्रबंधकों एवं मालिकों के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया गया है।

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) द्वारा विश्लेषण किए गए ट्रैकिंग डेटा से पता चला है कि तलारा ईरान से दूर जा रहा था।

ईरानी सेना ने शुक्रवार को पोत को उस समय जब्त कर लिया जब वह होर्मुज जलडमरूमध्य से गुजर रहा था, जो फारस की खाड़ी का संकरा मार्ग है। उस मार्ग से 20 प्रतिशत तेल व्यापार होता है। पोत संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अजमान से सिंगापुर जा रहा था।

अमेरिकी नौसेना ने 2019 में जहाजों पर शृंखलाबद्ध हमलों के लिए ईरान को दोषी ठहराया है। इन हमलों में टैंकरों को नुकसान पहुंचा था। साथ ही, उसने 2021 में इजराइल के एक तेल टैंकर पर घातक ड्रोन हमले के लिए भी ईरान को दोषी ठहराया है, जिसमें चालक दल के दो यूरोपीय सदस्य मारे गए थे।

एपी सुभाष सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में