दुबई, 26 जनवरी (एपी) संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष परमाणु अधिकारी ने चेतावनी दी है कि ईरान के पास कई परमाणु आयुध निर्मित करने के लिए उच्च संवर्द्धित यूरेनियम पर्याप्त मात्रा में है।
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख रफाएल मारियानो ग्रॉस्सी की यह चेतावनी इस हफ्ते यूरोपीय सांसदों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब में दी गई है। इससे यह प्रदर्शित होता है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर कितनी चिंताएं हैं।
यहां तक कि ईरान और पश्चिमी देशों के बीच 2015 से पहले तनाव चरम पर रहने के दौरान भी तेहरान ने यूरेनियम का संवर्द्धन इतना नहीं किया था, जितना कि अभी किया है।
महीनों से परमाणु अप्रसार विशेषज्ञ आगाह कर रहे हैं कि ईरान के पास पर्याप्त मात्रा में संवर्द्धित यूरेनियम है।
ग्रॉस्सी ने यह स्वीकार किया है कि तेहरान का उच्च संवर्द्धित यूरेनियम भंडार अत्यधिक बढ़ गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘एक चीज सच है, यह कि उन्होंने कई परमाणु आयुध के लिए प्रर्याप्त मात्रा में परमाणु सामग्री जमा कर ली है।’’
एपी सुभाष माधव
माधव
सुभाष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)