ईरान ने नातान्ज परमाणु इकाई में विद्युत आपूर्ति बाधित होने को ‘परमाणु आतंकवाद’ करार दिया

ईरान ने नातान्ज परमाणु इकाई में विद्युत आपूर्ति बाधित होने को ‘परमाणु आतंकवाद’ करार दिया

ईरान ने नातान्ज परमाणु इकाई में विद्युत आपूर्ति बाधित होने को ‘परमाणु आतंकवाद’ करार दिया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: April 11, 2021 3:48 pm IST

दुबई, 11 अप्रैल (एपी) ईरान के असैन्य परमाणु कार्यक्रम के प्रमुख ने देश के नातान्ज परमाणु इकाई में विद्युत आपूर्ति बाधित होने को ‘‘परमाणु आतंकवाद’’ बताया है।

अली अकबर सालेही ने यह टिप्पणी रविवार रात ईरान के सरकारी टेलीविजन द्वारा ऑनलाइन प्रकाशित एक खबर में की। उन्होंने हालांकि इसके लिए किसी संदिग्ध का नाम नहीं लिया।

सालेही की टिप्पणी से पश्चिम एशिया में तनाव और बढ़ सकता है।

 ⁠

कई इजराइली मीडिया घरानों ने भी यही आकलन किया था कि एक साइबर हमले की वजह से नातान्ज में अंधेरा छा गया और उस इकाई को क्षति पहुंची जहां संवेदनशील सेंट्रीफ्यूज स्थित हैं। हालांकि, खबरों में इस आकलन के लिए किसी स्रोत का उल्लेख नहीं किया गया। इजराइली मीडिया का देश की सैन्य एवं खुफिया एजेंसियों के साथ नजदीकी संबंध है।

एपी अमित दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में