ईरान सऊदी अरब में फिर से खोलेगा अपने राजनयिक मिशन : सरकारी मीडिया |

ईरान सऊदी अरब में फिर से खोलेगा अपने राजनयिक मिशन : सरकारी मीडिया

ईरान सऊदी अरब में फिर से खोलेगा अपने राजनयिक मिशन : सरकारी मीडिया

:   Modified Date:  June 5, 2023 / 09:15 PM IST, Published Date : June 5, 2023/9:15 pm IST

तेहरान, पांच जून (एपी) ईरान के विदेश मंत्रालय ने घोषणा की कि वह इस हफ्ते सऊदी अरब में अपने राजनयिक मिशन फिर से खोल देगा। इसी के साथ खाड़ी के दो अहम देशों के बीच सात साल के बाद राजनयिक रिश्ते बहाल हो जाएंगे।

सरकारी मीडिया की ओर से सोमवार को दी गई खबर के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने कहा कि रियाद में ईरानी दूतावास, जेद्दा में महावाणिज्य दूतावास और इस्लामिक सहयोग संगठन के स्थायी प्रतिनिधि का कार्यालय मंगलवार और बुधवार को आधिकारिक तौर पर फिर से खुल जाएंगे।

चीन की मध्यस्थता में ईरान और सऊदी अरब मार्च में राजनयिक रिश्ते बहाल करने पर सहमत हो गए थे।

सऊदी अरब ने 2016 में ईरान के साथ अपने राजनयिक रिश्ते तोड़ दिए थे। दरअसल, सऊदी अरब में एक अहम शिया धर्म गुरू और 46 अन्य लोगों को मौत की सज़ा देने के बाद ईरान में भड़के प्रदर्शनों के दौरान तेहरान और मशहद शहर में सऊदी राजनयिक मिशन पर हमले किए गए थे।

कनानी ने कहा कि हज करने के लिए सऊदी अरब जाने वाले ईरानी तीर्थयात्रियों की मदद के लिए रियाद में ईरान के दूतावास और जेद्दा में इसके महावाणिज्य दूतावास ने पहले ही काम करना शुरू कर दिया है।

एपी नोमान अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)