ईरान के राष्ट्रपति ने सीरिया को समर्थन देते रहने का संकल्प लिया | Iranian president resolves to continue to support Syria

ईरान के राष्ट्रपति ने सीरिया को समर्थन देते रहने का संकल्प लिया

ईरान के राष्ट्रपति ने सीरिया को समर्थन देते रहने का संकल्प लिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : December 8, 2020/11:54 am IST

तेहरान, आठ दिसंबर (एपी) ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने मंगलवार को कहा कि उनका देश सीरिया का समर्थन करता रहेगा।

रूहानी की वेबसाइट के अनुसार ईरान यात्रा पर आये सीरिया के विदेश मंत्री फैसल मेकदाद से मुलाकात के दौरान यह बयान आया।

रूहानी ने कहा, ‘‘इस्लामी गणराज्य ईरान रणनीतिक सहयोगी के रूप में सीरिया की सरकार और जनता का समर्थन करता रहेगा और हम सीरिया की अंतिम विजय तक उसके साथ खड़े रहेंगे।’’

उन्होंने कहा कि ‘यहूदीवादी अतिक्रमणकारियों और आतंकवाद’ से मुकाबला करना दोनों देशों का संयुक्त लक्ष्य है। जब तक गोलन हाइट्स समेत कब्जाये गये सभी इलाकों को आजाद नहीं करा लिया जाता तब तक यहूदीवादी अतिक्रमणकारियों का मुकाबला करते रहना होगा।’’

एपी

वैभव पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)