सरकार विरोधी प्रदर्शनों में गिरफ्तार 22,000 लोगों को माफी दी गई : ईरान के न्यायपालिका प्रमुख

सरकार विरोधी प्रदर्शनों में गिरफ्तार 22,000 लोगों को माफी दी गई : ईरान के न्यायपालिका प्रमुख

सरकार विरोधी प्रदर्शनों में गिरफ्तार 22,000 लोगों को माफी दी गई : ईरान के न्यायपालिका प्रमुख
Modified Date: March 13, 2023 / 04:32 pm IST
Published Date: March 13, 2023 4:32 pm IST

दुबई, 13 मार्च (एपी) ईरान की न्यायपालिका के प्रमुख ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों में शामिल रहने के आरोप में गिरफ्तार 22,000 लोगों को माफी दे दी है।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ के मुताबिक, जी. मोहसेनी एजाजी ने सोमवार को माफी पाने वाले गिरफ्तार लोगों की संख्या की घोषणा की।

इससे पहले सरकार मीडिया के हवाले से बताया गया था कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामनेई रमजान के मुकद्दस महीने से पहले प्रदर्शनकारियों को माफी दे सकते हैं।

 ⁠

उल्लेखनीय है कि पिछले साल सितंबर में 22 वर्षीय महसा अमीनी की देश की लोकाचार पुलिस की हिरासत में मौत हो गई थी, जिसके बाद देश भर में व्यापक स्तर पर सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए थे।

एपी शफीक मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में