ईरान के राष्ट्रपति 26 जुलाई को पाकिस्तान की यात्रा करेंगे

ईरान के राष्ट्रपति 26 जुलाई को पाकिस्तान की यात्रा करेंगे

ईरान के राष्ट्रपति 26 जुलाई को पाकिस्तान की यात्रा करेंगे
Modified Date: July 22, 2025 / 11:50 am IST
Published Date: July 22, 2025 11:50 am IST

इस्लामाबाद, 22 जुलाई (भाषा) ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन हालिया क्षेत्रीय संघर्षों की पृष्ठभूमि में द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने के लिए शनिवार को पाकिस्तान की यात्रा करेंगे। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।

पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने सोमवार को अपने ईरानी समकक्ष एस्कंदर मोमेनी के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान इस आगामी यात्रा पर चर्चा की।

‘रेडियो पाकिस्तान’ के अनुसार, मोमेनी ने नकवी को फोन कर पाकिस्तान में बाढ़ से हुए जान-माल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया।

 ⁠

उसने कहा, ‘‘ईरानी गृह मंत्री ने 26 जुलाई को ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन की पाकिस्तान यात्रा पर भी चर्चा की।’’

पेजेशकियन से पहले उनके पूर्ववर्ती इब्राहिम रईसी ने अप्रैल 2024 में पाकिस्तान की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा की थी।

इस यात्रा का सटीक एजेंडा अभी ज्ञात नहीं है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि दोनों नेता द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मामलों, विशेष रूप से हालिया संघर्षों के मद्देनजर सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में