ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजराइली हमलों का बदला लेने का संकल्प लिया

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजराइली हमलों का बदला लेने का संकल्प लिया

  •  
  • Publish Date - June 14, 2025 / 12:17 AM IST,
    Updated On - June 14, 2025 / 12:17 AM IST

तेहरान, 13 जून (एपी) ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने राष्ट्र के नाम संदेश में इजराइली हमलों का बदला लेने का संकल्प लिया और इस बीच ईरान ने इजराइल की तरफ सैकड़ों मिसाइल दागीं।

खामेनेई ने कहा कि सेना जवाबी हमले के लिए तैयार है। उन्होंने रिकॉर्ड किए गए संदेश में कहा, ‘‘यह मत सोचिए कि उन्होंने हमला किया और सब खत्म हो गया। नहीं। उन्होंने काम शुरू किया और युद्ध शुरू किया। हम उनके द्वारा किए गए इस भीषण अपराध के बाद उन्हें सुरक्षित बचने नहीं देंगे।’’

एपी सिम्मी पारुल

पारुल