इराकी हवाई ठिकाने पर राकेट से हमला, दो सुरक्षाकर्मी घायल

इराकी हवाई ठिकाने पर राकेट से हमला, दो सुरक्षाकर्मी घायल

  •  
  • Publish Date - April 18, 2021 / 07:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

बगदाद, 18 अप्रैल (एपी) इराक की राजधानी बगदाद के उत्तर में स्थित एक इराकी हवाईअड्डे पर रविवार को रॉकेट गिरे जिनकी चपेट में आने से दो इराकी सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

इराकी सेना के कमांडर मेजर जनरल दिया मोहसेन ने इराक की आधिकारिक संवाद एजेंसी को बताया कि बलाद हवाई ठिकाने के भीतर कम से कम दो रॉकेट धमाके हुए।

यह ठिकाना अमेरिकी प्रशिक्षकों का आवास है।

इस हमले से कुछ दिन पहले विस्फोटक लदे ड्रोन ने उत्तरी इराक के एक हवाईअड्डे के नजदीक अमेरिका नीत बलों को निशाना बनाया था जिससे इमारत में आग लग गई थी।

मोहसेन ने बताया कि हमले में दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर है।

उन्होंने कहा, हालांकि, ठिकाने के भीतर किसी अधिस्थापना को नुकसान नहीं हुआ है।

एपी धीरज नेत्रपाल

नेत्रपाल