आईएस ने की सीरिया में अपने नेता के मारे जाने की पुष्टि, इसे बनाया गया नया प्रमुख
आईएस ने सीरिया में अपने नेता के मारे जाने की पुष्टि की, नया प्रमुख बनाया
बेरूत, 10 मार्च (एपी) आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने बृहस्पतिवार को पहली बार पुष्टि की कि उसका नेता पिछले महीने उत्तर-पश्चिमी सीरिया में अमेरिकी हमले में मारा गया था। आईएस ने अपना नया प्रमुख भी चुन लिया है।
आईएस के नेता अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी के बारे में आतंकवादी समूह की यह पहली आधिकारिक टिप्पणी है।
पढ़ें- टॉप तो पहना लेकिन नीचे कुछ भी नहीं पहना.. एक्ट्रेस Esha Gupta ने पार कर दीं हद की हदें
अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी ने उस समय अपने परिवार के सदस्यों के साथ खुद को उड़ा लिया था, जब अमेरिकी सेना ने तीन फरवरी को तुर्की की सीमा के पास उत्तर-पश्चिमी सीरियाई शहर अतमेह में उसके ठिकाने पर छापा मारा था।
आईएस के प्रवक्ता अबू उमर अल-मुहाजेर ने बृहस्पतिवार को जारी एक ऑडियो संदेश में अमेरिकी हमले में आईएस के नेता के साथ-साथ समूह के पूर्व प्रवक्ता अबू हमजा अल-कुरैशी की मौत की पुष्टि की। मुहाजेर ने कहा कि आईएस ने अबू अल-हसन अल-हाशिमी अल-कुरैशी को नया नेता चुना है।
पढ़ें- मोबाइल रिपेयर करने वाले शख्स ने सीएम चन्नी को हराया, मां सफाई कर्मचारी तो पिता करते हैं मजदूरी

Facebook



