सिखों समेत अल्पसंख्यक रहते हैं समूह के निशाने पर, ISIS-के ने ली काबुल हमले की जिम्मेदारी
आईएसआईएस-के ने ली काबुल हमले की जिम्मेदारी, सिखों समेत अल्पसंख्यक रहते हैं समूह के निशाने पर ISIS took responsibility for Kabul attack, minorities including Sikhs remain on target of group
ISIS took responsibility for Kabul attack
न्यूयॉर्क/वाशिंगटन, 27 अगस्त (द कन्वर्सेशन) अफगानिस्तान के काबुल हवाई अड्डे के बाहर जमा भीड़ पर बृहस्पतिवार को हुए हमले में 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जिनमें कम से कम एक दर्जन अमेरिकी सैनिक शामिल हैं।
पढ़ें- पूर्व ऑलराउंडर को दिल के बड़े ऑपरेशन के बाद हुआ लकवा, फैंस कर रहे दुआ
आईएसआईएस-के ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। यह हमला अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की इस चेतावनी के बाद हुआ है कि अफगानिस्तान में सक्रिय इस्लामिक स्टेट समूह से संबद्ध यह समूह हवाई अड्डे को निशाना बनाकर अमेरिका, उसके सहयोगियों और निर्दोष नागरिकों पर हमला करने की फिराक में है।
पढ़ें- कोरोना से माता-पिता की मौत के बाद मांग कर गुजारा कर रहे थे 5 बच्चे, अब विभाग ने उठाई जिम्मेदारी
यूएस मिलिट्री अकेडमी वेस्ट पॉइंट में आंतकवाद विषय की विशेषज्ञ अमीरा जदून और जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय में चरमपंथ के विषय पर शोधार्थी एंड्रियू माइंस वर्षों से आईएसआईएस-के पर नजर रख रहे हैं।
पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले.. दीपावली तक मिलेगा और एक और DA, 3 फीसदी इजाफा के साथ
उन्होंने हमें बताया कि यह समूह कैसे काम करता है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कैसे इसने अफगानिस्तान में खतरा पैदा किया है।

Facebook



