इस्लामाबाद ने ईरान में आठ पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या पर तेहरान से सहयोग का आग्रह किया
इस्लामाबाद ने ईरान में आठ पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या पर तेहरान से सहयोग का आग्रह किया
इस्लामाबाद, 14 अप्रैल (एपी) पाकिस्तानने अशांत दक्षिण-पूर्वी ईरान में आठ पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या के मामले में तेहरान से “पूर्ण सहयोग” मांगा है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह हत्या शनिवार को पाकिस्तान-ईरान सीमा से लगभग 230 किलोमीटर (142 मील) दूर, सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत के मेहरेस्तान काउंटी में हुई तथा इसकी गहन जांच की मांग की।
ईरान में पाकिस्तान के राजदूत मुहम्मद मुदस्सिर ने ‘एक्स’ पर लिखा कि आठों लोग मजदूर थे और इस्लामाबाद तथा तेहरान उनके शवों को वापस लाने के लिए काम कर रहे हैं।
अब तक किसी ने उनकी हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है।
ईरान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में फैला बलूच क्षेत्र दो दशकों से अधिक समय से स्वतंत्रता चाहने वाले बलूच राष्ट्रवादियों के विद्रोह का सामना कर रहा है।
पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान में, 2019 में अमेरिका द्वारा आतंकवादी समूह घोषित की गयी ‘बलूच लिबरेशन आर्मी’ अक्सर सुरक्षा बलों और नागरिकों को निशाना बनाती है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “ईरान इस अत्याचार के पीछे के अपराधियों और षड्यंत्रकारियों की पहचान करने और न्याय सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।”
ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाकेई ने इस हत्या को “आतंकवादी कृत्य” और “एक ‘आपराधिक कृत्य’ बताया, जो मूल रूप से सभी इस्लामी सिद्धांतों और कानूनी और मानवीय मानदंडों के विपरीत है”।
अफगानिस्तान, ईरान और पाकिस्तान के बलूच लोगों के लिए काम करने वाले समूह ‘हलवाश’ ने बताया कि अज्ञात बंदूकधारियों ने शहर में ऑटो मरम्मत का व्यवसाय चलाने वाले आठ पाकिस्तानी नागरिकों पर गोलियां चलाईं। इसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी।
एपी प्रशांत दिलीप
दिलीप

Facebook



