इजराइल ने यमन शहर के बंदरगाह पर हमला किया: हूती
इजराइल ने यमन शहर के बंदरगाह पर हमला किया: हूती
दुबई, 10 जून (एपी) हूती बागियों ने दावा किया है कि इजराइल ने मंगलवार को यमन के शहर होदेदा में बंदरगाहों पर हमला किया।
हूतियों ने अपने अल-मसीरा सैटेलाइट समाचार चैनल के माध्यम से हमले के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि हमला बंदरगाहों को निशाना बनाकर किया गया। हालांकि उन्होंने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी।
इजराइल की ओर से हमले की तत्काल पुष्टि नहीं की गई।
एपी नोमान मनीषा
मनीषा

Facebook



