सीरिया में अभियान के दौरान हमास के सदस्यों को हिरासत में लिया: इजराइल

सीरिया में अभियान के दौरान हमास के सदस्यों को हिरासत में लिया: इजराइल

  •  
  • Publish Date - June 12, 2025 / 03:03 PM IST,
    Updated On - June 12, 2025 / 03:03 PM IST

दमिश्क, 12 जून (एपी) इजराइली बलों ने दक्षिणी सीरिया में एक अभियान चलाकर हमास के कई सदस्यों को हिरासत में लिया है। इजराइल की सेना ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सीरिया टीवी की खबर के अनुसार, लगभग 100 इजराइली सैनिक लेबनान से लगी सीमा पर स्थित गांव बेत जिन में घुसे और लाउडस्पीकर से उन लोगों के नाम पुकारे, जिन्हें हिरासत में लिया जाना था।

सीरिया टीवी ने कहा कि इजराइली बलों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।

इजराइली सेना ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोग हमास के सदस्य थे, जो इजराइल पर हमले करने की योजना बना रहे थे।

सेना ने कहा कि उन्हें पूछताछ के लिए ले जाया गया है।

सेना ने कहा कि सैनिकों ने इलाके में हथियार भी बरामद किए हैं। हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान नहीं बताई गई है।

इस बारे में हमास या सीरियाई अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

एपी जोहेब मनीषा

मनीषा