काहिरा, 23 दिसंबर (एपी) यमन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार और ईरान समर्थित हूती समूह के बीच युद्ध के दौरान हिरासत में लिए गए लगभग 2,700 बंदियों को रिहा करने के मकसद से एक समझौता हुआ है। सऊदी अरब और हूती के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सऊदी अरब के राजदूत मोहम्मद अल-जाबिर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा कि यमन के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत कार्यालय और अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति की निगरानी में यह समझौता हुआ है।
कैदियों के मामलों की राष्ट्रीय समिति के प्रमुख अब्देल कादर अल-मुर्तदा और हूती समूह के प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुसलाम के अनुसार, रिहा किए जाने वाले बंदियों में सऊदी और सूडानी नागरिक शामिल होंगे।
एपी यासिर नरेश
नरेश नोमान
नोमान