Israel-Iran ceasefire: इजराइल अब ईरान पर हमला नहीं करेगा, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा लागू है सीजफायर

Israel-Iran ceasefire: ट्रंप ने दोनों पक्षों पर युद्ध विराम का पालन करने का दबाव डालते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “इजरायल ईरान पर हमला नहीं करने जा रहा है। सभी विमान वापस लौट जाएंगे। किसी को भी नुकसान नहीं होगा, युद्ध विराम प्रभावी है!”

  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 06:59 PM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 07:21 PM IST

trump on Israel-Iran ceasefire, image source: The White House X

HIGHLIGHTS
  • ईरान की सेना ने इजराइल पर हमला करने से इनकार किया
  • “मैं इजराइल से खुश नहीं हूं” : ट्रंप
  • किसी को भी नुकसान नहीं होगा, युद्ध विराम प्रभावी है : ट्रंप

वाशिंगटन: Israel-Iran ceasefire, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इजराइल अपने लड़ाकू विमानों को वापस बुलाने जा रहा है और ईरान पर हमला करना बंद कर देगा। उन्होंने कहा कि मंगलवार को उनका युद्धविराम कुछ समय स्थगित रहने के बाद “प्रभावी” हो गया।

ट्रंप ने दोनों पक्षों पर युद्ध विराम का पालन करने का दबाव डालते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “इजरायल ईरान पर हमला नहीं करने जा रहा है। सभी विमान वापस लौट जाएंगे। किसी को भी नुकसान नहीं होगा, युद्ध विराम प्रभावी है!” ट्रंप ने कहा कि वह ईरान में शासन परिवर्तन की उम्मीद नहीं कर रहे हैं, क्योंकि वहां अस्थायी युद्ध विराम लागू हो गया है।

“मैं इजराइल से खुश नहीं हूं” : ट्रंप

इससे पहले, हेग में नाटो शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने उन हमलों पर निराशा व्यक्त की थी जो शत्रुता रोकने के लिए मंगलवार की समय-सीमा के बाद भी जारी रहे। ट्रंप ने कहा, “उन्होंने इसका उल्लंघन किया, लेकिन इजराइल ने भी इसका उल्लंघन किया।” उन्होंने कहा, “मैं इजराइल से खुश नहीं हूं।”

ट्रंप ने कहा, “मुझे यह बात पसंद नहीं आई कि हमारे साथ समझौता होने के तुरंत बाद ही इजराइल ने हमला शुरू कर दिया। और अब मैं सुन रहा हूं कि इजराइल ने सिर्फ इसलिए कदम उठाया क्योंकि उन्हें लगा कि एक रॉकेट ने उनकी सीमा का उल्लंघन किया है, जो कहीं गिरा ही नहीं।”

रिपब्लिकन राष्ट्रपति ने दोनों पक्षों पर गहरी नाराजगी जताई, जबकि उन्होंने इस समझौते को — जिसे उन्होंने मध्यस्थता कराकर हासिल किया था — ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका के हवाई हमलों की अपनी रणनीतिक जोखिम भरी पहल की पुष्टि के रूप में पेश किया था।

Israel-Iran ceasefire, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने पुष्टि की कि अगर इजराइल चाहे तो ईरान भी अपने हमले रोक देगा। वहीं इजराइल ने भी पुष्टि की कि वह अपने अभियान के लक्ष्य तक पहुंच गया है और हमले बंद कर देगा। हालांकि मंगलवार को यह अस्थायी संघर्ष विराम तब टूट गया जब इजराइल ने ईरान पर युद्ध विराम लागू होने के बाद उसके हवाई क्षेत्र में मिसाइल दागने का आरोप लगाया और जवाबी कार्रवाई करने का संकल्प जताया।

ईरान की सेना ने इजराइल पर हमला करने से इनकार किया

सरकारी मीडिया के अनुसार, ईरान की सेना ने इजराइल पर हमला करने से इनकार किया है – लेकिन मध्याह्न के समय उत्तरी इजराइल में विस्फोटों की आवाजें गूंजीं और सायरन बजने लगे, तथा एक इजराइली सैन्य अधिकारी ने कहा कि दो ईरानी मिसाइलों को नष्ट कर दिया गया।

पत्रकारों से बात करते समय ट्रंप की हताशा स्पष्ट थी, उन्होंने अपनी बात को स्पष्ट करने के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया। ट्रंप ने कहा, “मैं उनसे खुश नहीं हूं। मैं ईरान से भी खुश नहीं हूं, लेकिन मैं इस बात से भी बहुत नाखुश हूं कि इजराइल ने आज सुबह फिर हमला किया।”

ट्रंप ने कहा, “हम मूल रूप से दो देश हैं जो इतने लंबे समय से और इतनी कड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं कि उन्हें पता ही नहीं है कि वे क्या कर रहे हैं।” इसके बाद राष्ट्रपति ने अपने ट्रुथ सोशल मंच पर इजराइल को हमले बंद करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा, “इजराइल। उन बमों को मत गिराओ। अगर तुम ऐसा करते हो, तो यह एक बड़ा उल्लंघन होगा। अपने पायलटों को अभी वापस बुलाओ!”

read more;  Ayushman Card Kaise Banaye 2025: अब घर बैठे 5 मिनट में बन जाएगा आपका भी आयुष्मान कार्ड, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत, जानें प्रोसेस

read more:  Swami Atmanand School: स्कूल में गंदगी देख भड़के कलेक्टर, प्रिंसिपल समेत 5 अफसरों को नोटिस

क्या इज़राइल और ईरान के बीच अब युद्धविराम लागू हो गया है?

उत्तर: हाँ, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अनुसार, 23 जून 2025 से युद्धविराम "प्रभावी" हो गया है। दोनों देशों ने संघर्षविराम पर सहमति जताई है, हालांकि बीच में इसका उल्लंघन भी हुआ है।

ट्रंप ने इस युद्धविराम में क्या भूमिका निभाई?

उत्तर: ट्रंप ने इस संघर्षविराम में मध्यस्थ की भूमिका निभाई और इसे कूटनीतिक जीत के तौर पर पेश किया। उन्होंने सोशल मीडिया और प्रेस वार्ता के माध्यम से इसकी पुष्टि की और दोनों पक्षों पर इसका पालन करने का दबाव डाला।

क्या संघर्षविराम के बाद भी हमले हुए हैं?

उत्तर: हाँ, इज़राइल ने आरोप लगाया कि ईरान ने युद्धविराम के बावजूद उसके हवाई क्षेत्र में मिसाइल दागी, जिसके बाद इज़राइल ने जवाबी हमला किया। ईरान ने इन आरोपों से इनकार किया है।

ट्रंप ने इज़राइल और ईरान को लेकर क्या प्रतिक्रिया दी?

उत्तर: ट्रंप ने दोनों देशों पर नाराजगी जताई, खासकर इज़राइल पर। उन्होंने कहा कि इज़राइल ने समझौते के तुरंत बाद हमला किया और यह "बड़ा उल्लंघन" है। ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर ऐसा फिर हुआ तो अमेरिका इसका समर्थन नहीं करेगा।

क्या यह संघर्षविराम स्थायी है या अस्थायी?

उत्तर: अभी यह एक अस्थायी युद्धविराम है, जिसे ट्रंप ने "effective" कहा है, लेकिन पूरी तरह स्थायी नहीं माना गया है क्योंकि दोनों पक्षों में अब भी विश्वास की कमी और तनाव बना हुआ है।