Swami Atmanand School: स्कूल में गंदगी देख भड़के कलेक्टर, प्रिंसिपल समेत 5 अफसरों को नोटिस
स्कूल में गंदगी देख भड़के कलेक्टर, प्रिंसिपल समेत 5 अफसरों को नोटिस...Swami Atmanand School: Collector gets angry after seeing dirt
Swami Atmanand School | Image Source | IBC24
- मुंगेली- आत्मानंद स्कूल में गंदगी
- गंदगी देख भड़के कलेक्टर,
- प्रिंसिपल समेत 5 अफसरों को नोटिस,
मुंगेली: Swami Atmanand School: मुंगेली कलेक्टर कुन्दन कुमार ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल और बीआर साव स्कूल का औचक निरीक्षण किया। आत्मानंद स्कूल के क्लासरूम और लाइब्रेरी में गंदगी और अव्यवस्था मिली। कलेक्टर ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही प्राचार्य समेत 5 अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
Swami Atmanand School :कलेक्टर ने आत्मानंद स्कूल के प्रिंसिपल आई.पी. यादव, प्रधान पाठिका दीप्ति चतुर्वेदी और अमृता पात्रे को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। लाइब्रेरी में गंदगी के लिए ग्रंथपाल राकेश साहू को भी नोटिस दिया गया।पुस्तकों की स्कैनिंग और वितरण समय पर नहीं होने पर प्रभारी डीएमसी अजय नाथ को नोटिस जारी किया गया। संकुल समन्वयक नेमीचंद भास्कर को हटाने के आदेश दिए गए।
Swami Atmanand School: विद्यालयों की उचित मॉनिटरिंग नहीं करने पर बीईओ डॉ. प्रतिभा मंडलोई को भी नोटिस जारी किया गया। कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में ही ज्ञान की प्राप्ति होती है। स्कूल परिसर को साफ-सुथरा रखना जरूरी है। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पढ़ने वाले बच्चों से भी संवाद किया।

Facebook



