इजराइल ने अदालत की सुनवाई में जर्मन राजदूत की उपस्थिति पर जताई आपत्ति

इजराइल ने अदालत की सुनवाई में जर्मन राजदूत की उपस्थिति पर जताई आपत्ति

  •  
  • Publish Date - September 19, 2023 / 12:33 AM IST,
    Updated On - September 19, 2023 / 12:33 AM IST

यरुशलम, 18 सितंबर (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के न्यायिक सुधार की वैधता को परखने के लिए उच्चतम न्यायालय की एक सुनवाई में जर्मन राजदूत के पिछले सप्ताह शामिल होने के बाद यहां की सरकार ने यूरोपीय देश के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई है। इजराइल के एक राजनयिक ने यह जानकारी दी।

इजराइल के विदेश मंत्री एली कोहेन के आदेश पर दर्ज कराई गई आपत्ति ने दोनों सहयोगी देशों के बीच एक दुर्लभ राजनयिक विवाद को जन्म दिया। जर्मनी के नेताओं ने आलोचना के खिलाफ अपने राजदूत का बचाव किया।

इजराइल के अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि इजराइल ने बर्लिन में इजराइल के दूतावास सहित राजनयिक चैनलों के माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने कहा, ‘‘यह मंत्रालय में सर्वोच्च नेतृत्व द्वारा लिया गया निर्णय था।’’ कोहेन नेतन्याहू के करीबी सहयोगी हैं।

पिछले मंगलवार की सुनवाई नेतन्याहू के विवादास्पद न्यायिक सुधार के लिए पहली चुनौती थी। न्यायिक सुधार के फैसले ने इजराइल की जनता को बुरी तरह विभाजित कर दिया है और देश को संवैधानिक संकट के कगार पर खड़ा कर दिया है।

एपी आशीष सुभाष

सुभाष