गाजा में 2026 से कई मानवीय संगठनों के कामकाज पर रोक लगाएंगे : इजराइल

गाजा में 2026 से कई मानवीय संगठनों के कामकाज पर रोक लगाएंगे : इजराइल

गाजा में 2026 से कई मानवीय संगठनों के कामकाज पर रोक लगाएंगे : इजराइल
Modified Date: December 30, 2025 / 08:14 pm IST
Published Date: December 30, 2025 8:14 pm IST

यरुशलम, 30 दिसंबर (एपी) इजराइल ने कहा है कि वह गाजा में काम कर रहे अंतरराष्ट्रीय संगठनों की जांच के लिए बनाए गए अपने नए नियमों का पालन न करने पर कई मानवीय संगठनों की गतिविधियां निलंबित करेगा, जिनमें ‘डॉक्टर्स विदआउट बॉर्डर्स’ भी शामिल है।

प्रवासी मामलों के मंत्रालय ने बताया कि जिन संगठनों पर एक जनवरी से प्रतिबंध लगाया जाएगा, वे कर्मचारियों, वित्त पोषण और संचालन से जुड़ी जानकारी साझा करने से संबंधित नई शर्तों को पूरा नहीं कर पाए हैं। मंत्रालय ने डॉक्टर्स विदआउट बॉर्डर्स पर आरोप लगाया कि उसने उन कुछ कर्मचारियों की भूमिकाओं को स्पष्ट नहीं किया, जिन पर इजराइल ने हमास और अन्य चरमपंथी संगठनों के साथ सहयोग का आरोप लगाया है।

डॉक्टर्स विदआउट बॉर्डर्स ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की। हालांकि, अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने कहा है कि इज़राइल के ये नियम मनमाने हैं और इससे उनके कर्मचारियों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।

 ⁠

एपी गोला नरेश

नरेश


लेखक के बारे में