यरूशलम, चार दिसम्बर (एपी) । इज़राइल सरकार ने ईरान की ओर से होने वाले हमलों की आशंका को देखते हुए अपने नागरिकों से संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन की यात्रा से बचने को कहा है।
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में जारी है एंटी माफिया अभियान, आरोपी इस्लाम पटेल मकान पर चला
ईरान ने अपने शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक की हत्या के बाद इज़राइल के ठिकानों पर हमला करने की धमकी दी थी जिसके बाद इज़राइल ने यह यात्रा परामर्श जारी किया है। ईरान ने वैज्ञानिक की हत्या के पीछे इज़राइल का हाथ होने का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें- CM भूपेश बघेल ने बाबा धाम में की पूजा-अर्चना, प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि की कामना
हालांकि इज़राइल ने आरोपों पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
इज़राइल ने हाल में संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने वाले समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके बाद इस महीने हजारों इज़राइली पर्यटक खाड़ी देशों की यात्रा करने वाले थे।