इजराइली विदेश मंत्रालय ने भारत के नए राजदूत के स्वागत में ‘द डिप्लोमैट’ की स्क्रीनिंग की

इजराइली विदेश मंत्रालय ने भारत के नए राजदूत के स्वागत में ‘द डिप्लोमैट’ की स्क्रीनिंग की

इजराइली विदेश मंत्रालय ने भारत के नए राजदूत के स्वागत में ‘द डिप्लोमैट’ की स्क्रीनिंग की
Modified Date: April 2, 2025 / 06:36 pm IST
Published Date: April 2, 2025 6:36 pm IST

यरूशलम, दो अप्रैल (भाषा) इजराइल के विदेश मंत्रालय ने नए विदेशी राजनयिक के स्वागत में अपनी किस्म के एक अनूठे कदम के तहत मंगलवार की शाम जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ की स्क्रीनिंग की।

‘द डिप्लोमैट’ फिल्म उस वास्तविक संकट पर आधारित है, जिसे सुलझाने में यहां भारत के नए राजदूत जेपी सिंह शामिल थे।

इजराइल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने मंत्रालय के सभागार में फिल्म की ‘स्क्रीनिंग’ से पहले इजराइल में भारत के राजदूत सिंह से मुलाकात की और उन्हें सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।

 ⁠

हालांकि भारतीय राजदूत ने फिल्म नहीं देख पाने के लिए खेद जताया क्योंकि प्रधानमंत्री कार्यालय से कोई अत्यंत जरूरी फोन आ गया था।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक रिकॉर्ड किए गए संदेश में फिल्म के मुख्य पात्र की सराहना की।

उन्होंने फिल्म में सिंह की भूमिका निभाने वाले मुख्य अभिनेता जॉन अब्राहम के ‘उत्साह और प्रतिबद्धता’ की भी सराहना की।

इजराइल के विदेश मंत्रालय के महानिदेशक ईडन बार ताल ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इजराइल भारत के साथ अपने संबंधों को रणनीतिक महत्व देता है।

सिंह ने अपने संबोधन में फिल्म में दिखाए गए संकट से निपटने के दौरान सीखे गए दो महत्वपूर्ण सबकों को रेखांकित किया – जिसमें ‘टीम वर्क’ और राजनीतिक नेतृत्व का समर्थन शामिल था।

भारतीय राजदूत ने कहा, ‘‘इस संकट में दूतावास की टीम एकजुट हुई। सभी ने एक-दूसरे की मदद की। दूसरी और सबसे महत्वपूर्ण बात नेतृत्व का समर्थन है।’’

भाषा यासिर नरेश

नरेश


लेखक के बारे में