इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को हर्निया की सफल सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई

इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को हर्निया की सफल सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई

  •  
  • Publish Date - April 2, 2024 / 08:51 PM IST,
    Updated On - April 2, 2024 / 08:51 PM IST

(हरिंदर मिश्रा)

यरूशलम, दो अप्रैल (भाषा) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को हर्निया की सफल सर्जरी के बाद मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। यह सर्जरी रविवार को की गई थी।

चिकित्सकों ने कहा कि नेतन्याहू अपनी दैनिक जिम्मेदारियां निभा सकते हैं और उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है।

नेतन्याहू (74) यरूशलम के हदस ईन केरेम अस्पताल में रविवार को भर्ती हुए थे।

नेतन्याहू की सर्जरी करने वाले दल के प्रमुख प्रोफेसर अलोन पिकारस्की ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री का स्वास्थ्य अब काफी बेहतर है। हम उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे रहे हैं और वह अपना काम जारी रखने में पूरी तरह सक्षम हैं।’’

भाषा शफीक माधव

माधव

माधव